प्रयागराज, अगस्त 18 -- प्रयागराज। श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से इस बार विजयादशमी पर निकलने वाले रामदल में समय से चौकियां निकालने का निर्णय लिया गया है। कमेटी के अध्यक्ष पं. मुकेश पाठक ने रामदल के विलंब से निकलने की आम शिकायत पर कमेटी के पदाधिकारियों से रविवार को चर्चा की। इस संदर्भ में दो दर्जन चौकियों के संयोजकों से व्यक्तिगत मिलकर समय से अपनी-अपनी चौकियों को रात आठ बजे से निकालने का अपील की जाएगी। कमेटी के प्रवक्ता लल्लू लाल गुप्त ने बताया कि सभी संयोजकों के साथ बातचीत के बाद एक बैठक की जाएगी। ताकि रामदल अपनी भव्यता के साथ निर्धारित समय से निकलना शुरू हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...