मुंगेर, नवम्बर 5 -- मुंगेर, निज संवाददाता । जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद मंगलवार की शाम 6 बजे डीएम निखिल धनराज निप्पणीकर और एसपी सैयद इमरान मसूद ने समाहरणालय में संयुक्त प्रेस वार्ता की। डीएम ने बताया कि मंगलवार को तीनों विधानसभा क्षेत्र के 5538 पोलिंग कर्मियों को मतदान सामग्री वितरित कर दिया गया। बुधवार को सभी पीठासीन पदाधिकारी अपने पोलिंग पार्टी के साथ ईवीएम और वीवीपैट लेकर अपने अपने मतदान केन्द्र के लिए डिस्पैच स्थल से रवाना होंगे। मुंगेर व जमालपुर विस के लिए डिस्पैच स्थल आरडीएंड डीजे कालेज तथा तारापुर विस का डिस्पैच स्थल आरएस कालेज तारापुर में बनाया गया है। मतदान समाप्ति के पश्चात तीनों विस के पीठासीन पदाधिकारी ईवीएम और वीवीपैट मशीन आरडीएंड डीजे कालेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे। ईवीएम ले ...