बागेश्वर, अगस्त 21 -- गरुड़। कत्यूर रामलीला कमेटी के तत्वाधान में कमेटी भवन में हुई बैठक में तय किया कि इस बार रामलीला में निभाई जाने वाली विविध भूमिकाओं में महिलाओं को बराबर अवसर दिए जाएंगे। रामलीला के पात्रों के लिए कमेटी भवन में ऑडिशन शुरू कर दिया गया है। कमेटी के निदेशक नीरज पंत ने क्षेत्र के रंगमंच में रुचि रखने वाले पुरुष, महिला और बच्चों से अपील की है कि ऑडिशन में बढ़ चढ़ कर भाग लें। ऑडिशन समिति में संगीत निदेशक अशोक रावत, कैलाश भएड़ा, विपिन जोशी और नीमा वर्मा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...