मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि इस बार विस चुनाव में चलंत मतदान केंद्र की व्यवस्था नहीं होगी। सभी बीडीओ को इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों में बनाए गए बूथ पर सभी तरह की सुविधाओं के लिए डीईओ व कार्यपालक अभियंताओं को संयुक्त रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। वे विस चुनाव की तैयारी को लेकर सोमवार को जिला सभागार में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने चुनाव की तैयारी को लेकर गठित 24 जिला स्तरीय कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों की प्रगति की समीक्षा की। जिले में कुल 4186 बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, साइनेज, हेल्प डेस्क व अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने पर जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। आज कांटी में चुनाव की ...