मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले से इस बार 600 टन से अधिक मालदह आम बाहर भेजा गया। इसमें 110 टन सिर्फ विदेश में निर्यात हुआ। यहां से खाड़ी देशों के अलावा कनाडा, चीन, हांगकांग और नेपाल तक आम भेजा गया। सबसे अधिक मांग चीन से रही। वहां 14 टन का निर्यात हुआ। जबकि महानगरों में 500 टन के आसपास आम भेजा गया जो बीते वर्ष की तुलना में 150 टन अधिक रहा। नोएडा की सुपर पलम कंपनी के यूनिट प्रबंधक बसंत कुमार झा ने बताया कि बंदरा के बहादुरपुर में स्थित प्लांट है से इस बार 93 टन मालदह आम बाहर भेजा गया है। इसमें 29 टन आम विदेश निर्यात हुआ। बाकी आम दिल्ली, लखनऊ, बंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली भेजा गया है। वहीं, लखनऊ के माहे ग्रुप के निदेशक दीपक कुमार मिश्रा ने बताया कि इस बार पांच टन आम दुबई भेजा गया है बाकी महानगरों में भेजा गया। कांट...