आगरा, सितम्बर 3 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि में लगातार आ रहे बीबीए, बीसीए और एमबीए में प्रवेश के लिए छात्र -सीट भरने से बढ़ गयी छात्रों की मुश्किलें, विश्वविद्यालय से लगा रहे 33 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेशनल कोर्सों में मारामारी की स्थिति है। बीबीए, बीसीए और एमबीए, एमसीए के साथ कई कोर्सों की सीट भर चुकी हैं। इसके बाद आवासीय संस्थान और कॉलेजों में प्रवेश के लिए लाइन लगी हुई हैं। कॉलेजों की ओर से सीट बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय में आवेदन भी किया है। विवि में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी। विवि की ओर से प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पिछले महीने बंद किए जा चुके हैं। इसके बाद भी विवि के संस्थानों से लेकर कॉलेजों तक में प्रवेश के लिए छात्र पहुंच रहे हैं। सबसे अधिक मारामारी बीबीए, बीसीए...