फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- फिरोजाबाद। सुहागनगरी में जन्माष्टमी पर हर वर्ष निकाले जाने वाली भगवान योगीराज की भव्य शोभा यात्रा की तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं। शोभायात्रा को खास बनाने के लिए मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्म जयंती महोत्सव समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया। समिति के अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ लल्ला चौधरी ने वार्ता के दौरान बताया कि इस बार नए चेहरों को यात्रा निकालने का मौका दिया है। वार्ता के दौरान नए अध्यक्ष ने बताया कि नई कार्यकारिणी में महामंत्री हरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष पंकज यादव पार्षद तथा उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव हरे कृष्णा, डॉक्टर तेजेंद्र यादव लाल, दिनेश यादव, राहुल यादव, राजेंद्र यादव को बनाया है। इसके अलावा धर्मेंद्र यादव, अभिषेक यादव, प्रशांत यादव, वीकेश यादव, बबलू को सचिव बनाया गया है। संरक्षक मंडल में श्याम सिंह य...