रांची, फरवरी 1 -- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में सबके विकास पर जोर दिया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों पर प्रभाव डालने वाले उपायों की रूपरेखा भी तैयार की गई है। मध्यम वर्ग के लिए प्रमुख आयकर परिवर्तन को बड़ी राहत कहा जा सकता है। अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। वेतनभोगी करदाताओं के लिए यह सीमा प्रभावी रूप से 12.75 लाख रुपये हो जाती है। 75,000 रुपये की मानक कटौती है। टैक्स में नए स्लैब्स का प्रस्ताव दिया गया है। इसमें 0-4 लाख रुपये तक शून्य, 4-8 लाख तक 5%, 8-12 लाख तक 10%, 12-16 लाख तक 15%, 16-20 लाख तक 20%, 20-24 लाख तक 25% और 24 लाख से अधिक पर 30% स्लैब रखा गया है। हाल के वर्षों में मध्यम वर्ग के लिए इतनी बड़ी खुशखबरी किसी बजट में नहीं मिली। 12 लाख से अधिक आय रिबेट में छूट नहीं स्लैब दरों में कमी के अलावा टै...