नई दिल्ली, फरवरी 26 -- लग्जरी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) दुनियाभर में अपनी ऑटोपायलट मोड वाली इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है। लेकिन, अब टेस्ला यूरोप में एक बड़े संकट का सामना कर रही है। जी हां, क्योंकि जनवरी 2025 में यूरोप और UK में टेस्ला (Tesla) की बिक्री में भारी गिरावट देखी गई है। जबकि बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों (BEVs) की बिक्री में 37% की वृद्धि हुई, इसके बावजूद भी टेस्ला (Tesla) की बिक्री 45% तक गिर गई। टेस्ला (Tesla) को चीनी कंपनियों जैसे SAIC मोटर्स से सबसे बड़ा खतरा है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? आइए इसे जरा विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- भारत आएगी Rs.21 लाख की टेस्ला, लेकिन टैक्स लगते ही इतने लाख हो जाएगी कीमतटेस्ला (Tesla) की बिक्री में 45% की गिरावट - क्या है वजह? टेस्ला (Tesla) की कारें यूरोप और UK में ...