संतकबीरनगर, सितम्बर 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बघौली ब्लाक में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अनूठी पहल कर रही हैं। यहा पर महिलाएं गाय की गोबर से दीप, अगरबत्ती, सहित दर्जनों प्रकार की सम्रागी बना रही हैं। दीया बनाने में सिर्फ गाय के गोबर का प्रयोग किया जा रहा है। आने वाली दीपावली पर इनका प्रयोग करें। क्योंकि गाय को सनातन संस्कृति में मां का स्थान प्राप्त है और इसके गोबर को पवित्र माना जाता है। गाय के गोबर से खाद और बायोगैस बनने के बारे में आपने जरूर सुना होगा, लेकिन इस दिवाली में गोबर के बने दीये, लक्ष्मी-गणेश, शुभ लाभ, स्वास्तिक एवं ओम-श्री का सिक्का घर ले आइए। छत्तीसगढ़ की ट्रेनर हितेश्वरी निषाद ने बघौली की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। महिलाओं ने गाय के गोबर से इसी वर्ष से इन चीजों का निर्माण ...