नई दिल्ली, जून 22 -- इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के दौर में जहां कंपनियां एक-एक कर अपने पेट्रोल-डीजल इंजनों को अलविदा कह रही हैं, वहीं, लेक्सस (Lexus) ने अपनी शानदार V8 इंजनों की विरासत को अलविदा कहने का एक खास और यादगार तरीका चुना है। जापान में लेक्सस IS500 क्लाइमेक्स एडिशन (Lexus IS500 Climax Edition) को लॉन्च किया गया है, जो कि ब्रांड की आखिरी V8 सेडान मानी जा रही है। इसकी सिर्फ 500 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी और इसकी कीमत Euro9,500,000 (लगभग 51.2 लाख) है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ब्लैक कलर में दिखी मारुति सुजुकी ई विटारा, जानिए खासियतडिजाइन: Neutrino Grey में परफॉर्मेंस की परछाईं IS500 क्लाइमेक्स एडिशन की सबसे पहली झलक ही बता देती है कि यह कोई आम सेडान नहीं है। इसमें खास Neutrino Grey पेंट दिया गया है, ...