नई दिल्ली, फरवरी 27 -- इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने ग्राहकों को खींचने के लिए शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने 'PURE Perfect 10' प्रोग्राम को पेश किया है। इस प्रोग्राम के तहत कस्टमर को कैशबैक रिवॉर्ड मिलेगा। कंपनी ने फेस्टिव सीजन देखते हुए ये प्रोग्राम जारी किया है। इसमें शिवरात्रि, होली, उगादी और रमजान ईद शामिल हैं। इस ऑफर का फायदा मौजूदा ग्राहकों के साथ दूसरे कस्टमर्स को भी मिलेगा। कंपनी इस एक्सक्लूसिव पहल के तहत कस्टमर को ईवी एडॉप्टेशन के लिए प्रेरित करना है। प्योर ईवी इस प्रोग्राम के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए प्रेरित करना चाहती है। कंपनी ने बताया कि ये प्रोग्राम सभी मौजूदा प्योर EV कस्टमर्स के लिए है। जो लोग प्योर EV के इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें भी...