लखनऊ, अप्रैल 6 -- आईआरडीए के निर्देशन में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंश्योरेंस सर्वेयर एंड लॉस असेसर्स (इस्ला) के चुनाव में ऋषि भसीन पैनल के सभी उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है। विपिन कुमार शुक्ल नॉर्थ जोन में ललित गुप्ता को 1200 मतों से शिकस्त देकर निदेशक बने। वर्तमान प्रेसिडेंट लुधियाना के ऋषि भसीन, रायपुर के गुलाब अग्रवाल, दिल्ली के अजय गिरधर, पटना के राजकुमार, राजस्थान के डीपी सोनगरा, पुणे के योगेश पाटिल, विजयवाड़ा के टी. रमेश बाबू, कर्नाटक के संतोष राजन्ना, गुजरात के देवमुरारी आनंद, मुंबई के किशोर सोनी और केरल के पीए संतोष निदेशक मंडल के लिए निर्वाचित घोषित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...