बरेली, मई 28 -- गांव खैलम देहाजागीर में इस्लाहे मुशायरा कान्फ्रेंस व सालान फातिहा का आयोजन किया गया। क़ारी शमशाद रज़ा ने कान्फ्रेंस की निजामत की, नातख्वां नईम रज़ा तहसीनी ने की। अल्लामा मुफ्ती ततहीर अहमद रज़वी ने कहा कि मुसलमान रोजा नमाज के साथ-साथ इंसानियत व भलाई के लिए काम करें। इस दौरान मुशर्रफ खान, डॉ. मोहम्मद जाफर खान, हाफिज मुहम्मद, इकबाल रज़ा, क़ारी कफील, मुफ्ती तसलीम, रज़ा खां जियाई, मौलाना हाशिम रज़ा खां, मौलाना जहीरउद्दीन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...