बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के परमानंदपुर गांव में मंगलवार को करंट से एक किशोर की जान चली गयी। मृतक कपिल चौहान का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार है। परिजनों ने बताया कि वह गांव के ही हुसैनी आहर में खेत में हो रहे पटवन को देखने जा रहा था। रास्ते में पटवन के लिए बांस के सहारे ले जाये गये बिजली के तार के सम्पर्क में आ गये। करंट की चपेट में आकर रास्ते में गिरे किशोर को देखकर लोगों ने शोर मचाया। आनन-फानन में उसे खुदागंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजन छाती पीटकर रोने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...