बिहारशरीफ, फरवरी 4 -- इस्लामपुर, निज संवाददाता। शहर के खानकाह स्कूल के मैदान में बुधवार को पूर्व विद्यायक स्व. कृष्ण वल्लभ प्रसाद की पुण्यतिथि पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे। विधायक राकेश कुमार रौशन ने बताया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी,पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, राजद के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव समेत कई नेताओं के आने की संभावना है। पुण्य तिथि की तैयारी को लेकर केवी चौक पर लगी प्रतिमा की साफ-सफाई व रंगरोगन की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...