बदायूं, अगस्त 31 -- इस्लामनगर। कस्बे में बाइक चोर लगातार सक्रिय हैं और पुलिस की पकड़ से दूर घूम रहे हैं। बीते दिन मोहल्ला काजीटोला के रहहने वाले दर्जी दिनेश पल्लवी टेलर के घर के बाहर खड़ी बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। वहीं करियामई के रहने वाले विजय यादव की बाइक भी जूनियर हाईस्कूल परिसर से भीड़भाड़ के बीच चोर उठा ले गए। छह दिन पहले राजथल रोड पर गैस मिस्त्री शिशुपाल गुप्ता की दुकान से चोर सीढ़ी लगाकर छह सिलेंडर निकाल ले गए थे। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद थाना पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम रही है और न ही चोरी पर लगाम लगा पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...