मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला पीजी महाविद्यालय मेरठ में चल रहे दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह 'रजत खेल पर्व' 2024-25 के दूसरे दिन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह के संरक्षण में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्राचार्य एनआर ईसी पीजी कॉलेज खुर्जा (बुलन्दशहर) डॉ.बीएल शर्मा रहे। शटल रन में बीकॉम द्वितीय वर्ष की अनीशा प्रथम, शतरंज में एमएससी प्रथम वर्ष की साक्षी गुप्ता प्रथम, लंबी कूद में एमए द्वितीय वर्ष की अभिलाषा प्रथम, रस्सी कूद में एमएससी प्रथम वर्ष की लक्ष्मी पाल प्रथम, बैडमिंटन में दिव्यांशी प्रथम, टेबल टेनिस में सलोनी (बीएड प्रथम वर्ष) ने प्रथम, मिनी मैराथन में अनीशा (बीकॉम द्वितीय वर्ष) प्रथम, म्यूजिकल चेयर में यशिका शर्मा विजयी रही। इसके अलावा 'रजत खेल प...