भागलपुर, अगस्त 7 -- इस्माईलपुर अंचल में बाढ़ से पहले ही तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अंचलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के दौरान 15 नाव, 13 प्रशिक्षित गोताखोर, 2,000 पॉलीथीन शीट और पांच चिन्हित शरण स्थल तैयार किए गए हैं। राजस्व अधिकारी खुशबू आजम को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। केलाबाड़ी, रामदिरी रिंगबांध के लिए राजस्व कर्मचारी गुड्डू कुमार साह, मध्य विद्यालय जयमंगल टोला और लक्ष्मीपुर के लिए उदय कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। 46 प्रशिक्षित आपदा मित्र और 10 राहत व बचाव दल भी तैनात किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...