जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- हावड़ा मुंबई मार्ग में टाटानगर होकर ट्रेनों के लेट चलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा। शुक्रवार को हावड़ा से इस्पात एक्सप्रेस करीब 10 घंटे लेट से टाटानगर आएगी जबकि गुरुवार को राजधानी समेत कई ट्रेन 6-8 घंटे तक लेट चली थी। बताया जाता है कि पुणे से आजाद हिंद एक्सप्रेस ज्यादातर रात के बजाय दूसरे दिन टाटानगर पहुंचती है जबकि उत्कल एक्सप्रेस भी कई बार 9 से 11 घंटे तक लेट से टाटानगर आई है। ट्रेनों के लिए चलने से लंबी दूरी के यात्रियों के साथ कोल्हान के छोटे बड़े स्टेशनों से भी लोगों का आवागमन प्रभावित हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...