चक्रधरपुर, सितम्बर 7 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर-जराईकेला के बीच चल रहे टीआरटी मशीन कार्य को लेकर शनिवार को इस्पात, टाटा-इतवारी, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रहीं। इस कारण चक्रधरपुर रेल मंडल के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शनिवार दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मनोहरपुर और जराईकेला के बीच रेल पटरियों के स्लीपर एवं गिट्टी बदलने एवं प्वाइंट डीप स्क्रीनिंग कार्य किया। इसके चलते लगभग साढ़े पांच घंटे का लाइन ब्लॉक लिया। इसके कारण हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, टाटा-इतवारी, टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द रही। इन ट्रेनों के रद्द रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हुई। वहीं ट्रेन रद्द होने के कारण चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसरा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...