पलामू, फरवरी 25 -- मेदिनीनगर। शहर के मुस्लिम नगर मोहल्ले में जमात-ए-इस्लामी हिन्द और एसआईओ के संयुक्त तत्वावधान में इस्तक़बाल-ए-रमजान का आयोजन किया गया। मौके पर जमात के अध्यक्ष अली इमाम ने कहा की व्यक्तितव के विकास के लिए रमजान बहुत अच्छा अवसर प्रदान करता है। शिक्षक उमर राशीद जिया ने ज़कात को सही तरीके से निकालने और खर्च करने पर ज़ोर दिया। एसआईओ के सदस्य वजदान अहमद ने कहा कि क़ुरान के मार्ग दर्शन में जीवन व्यतीत करने में ही हमारी सफलता है। कार्यक्रम का संचालन शाहनवाज़ अहमद ने किया। आयोजन में मो. इस्लाम, डा. याक़ूब, मो. वाहिद अहमद, साहेब परवेज़ आदि का अहम योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...