नोएडा, जून 20 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर में योगिनी एकादशी पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें भजन कीर्तन और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा विशेष पूजा-अर्चना एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस्कॉन समिति के मीडिया प्रभारी अरुन सैनी ने बताया कि 22 जून योगिनी एकादशी पर सुबह भगावन का विशेष शृंगार किया जाएगा। इसके बाद सुबह मंगला आरती के साथ 10 बजे प्रवचन दिया जाएगा। भगवान को विशेष भोग लगाए जाएंगे। भजन - कीर्तन के बाद भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसमें लगभग 200 लोग हिस्सा लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...