लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- इस्कॉन लखीमपुर मंदिर में इस्कॉन मंदिर के संस्थापक आचार्य श्रील एसी भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की प्राकट्य तिथि श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाई गई। मंदिर में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर संचालक सुनील मुकुंद प्रभु ने बताया कि प्रभुपाद की शिक्षाएं विश्वभर के भक्तों को भक्ति पथ पर अग्रसर करने के लिए प्रेरणा देती हैं। मीडिया प्रभारी नूतन मिश्रा ने बताया कि 21 अगस्त को कृष्ण जन्मोत्सव की छठी व 31 अगस्त को राधाष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...