दरभंगा, सितम्बर 1 -- दरभंगा। शहर के शुभंकरपुर स्थित इस्कॉन मंदिर में रविवार को श्री श्री राधाष्टमी महामाहोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्री श्री राधाकृष्ण और बलराम जी के मनोरम दर्शन किए। दोपहर 12 बजे श्री राधा रानी जी को इस वर्ष 208 भोग एवं 21 किलो का केक भी अर्पण किया गया। भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता के लिए भगवान श्री श्री राधाकृष्ण बलदेव जी का अत्यंत सुन्दर वस्त्र एवं विशेष फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण और अथितियों के लिए पंडाल को बड़े ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था। सभी भक्तों को भोजन प्रसाद वितरण किया गया। श्री राधाष्टमी के उपलक्ष्य पर मंदिर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह 4:30 बजे मंगला आरती से राधाष्टमी की शुरुआत हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...