रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के स्थायी प्रकल्प चावल सेवा के अन्तर्गत कॉलेज रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में 108 किलो चावल शुक्रवार को अर्पित किया गया। शांतिधारा फ़ाउन्डेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल ने बताया कि आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किए जाने वाले महा प्रसाद के निमित्त यह सेवा अर्पित की गई है। इस अवसर पर सुरेश चंद्र अग्रवाल, शाश्वत अग्रवाल, सर्वज्ञ गौरांग दास, आशुतोष प्रभु, बैद्यनाथ प्रभु, आलोक जेना प्रभु, उत्तमोजा प्रभु, अरुण प्रभु और युवराज प्रभु उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...