मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। इस्कॉन सेंटर पर बलराम जयंती यानि रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इसमें सामूहिक यज्ञ किया गया। यज्ञ वृंदावन से आए पुजारी गोप बालक दास ने कराया। श्रद्धालुओं ने आहुतियां दीं और यज्ञ कुंड की परिक्रमा कर विश्व शांति और प्रेम भाव की कामना की। शरण प्रिय दास ने बलराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद कृष्ण बलराम का अभिषेक किया गया। मीडिया प्रभारी राधा कांत गिरधारी दास ने बताया भगवान को 56 भोग लगाए गए और फूलों की होली खेली गई। प्रबंधक उज्जवल सुंदर दास सहत अरुण उदय दास, शरण प्रिय दास, सचिनंदन दास, अचिंत कृष्ण दास, राधिका माधव दास, मोहित अग्रवाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...