सुल्तानपुर, अगस्त 11 -- पाराबाजार, संवाददाता। क्षेत्र के तहसील मुख्यालय बल्दीराय से इसौली होते हुए मुसाफिरखाना को जाने वाले मार्ग पर कई जगह जानलेवा गढ्ढा हो गया है। जिम्मेदार लोग बड़ी दुर्घटनाओं का इंतजार कर रहे हैं। पेट्रोल पम्प पारा बाजार के पास भीषण बारिश से रोड की पटरियां कट कर बह गई हैं और कई जगह जल भराव और बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। गढ्ढों के पास पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा न तो कोई सांकेतिक चिन्हांकन किया गया है और न ही गढ्ढों की भराई की जा रही है। अमेठी जनपद से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क होने के कारण छोटे-बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। कब बड़ी दुर्घटना घट जाए कोई पता नहीं है। बारिश कम हुई लेकिन विभाग के द्वारा सड़क के किनारे हुए बड़े गढ्ढों पर नजर अंदाज करना बड़ी दुर्घटनाओं का इंतजार करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...