गौरीगंज, नवम्बर 18 -- मुसाफिरखाना। इसौली मार्ग पर पूरे चौहान गांव के पास सड़क किनारे जमा कूड़े का ढेर लगातार हादसों को दावत दे रहा है। कचरा सड़क के किनारे से आगे बढ़कर मुख्य मार्ग के हिस्से को भी ढंक चुका है। इससे न सिर्फ आवागमन बाधित होता है, बल्कि वाहन चालकों के लिए यह स्थान दुर्घटनाजनक बन गया है। ग्रामीणों के अनुसार कुछ माह पूर्व इसी कूड़े के उभरे टीले पर चढ़कर स्कूली बच्चों से भरी एक वैन अनियंत्रित होकर पलट गई थी। जिसमें कई बच्चे चोटिल हो गए थे। लोगों ने संबंधित विभाग से तत्काल सफाई कराकर सड़क को सुरक्षित बनाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...