गौरीगंज, मई 1 -- मुसाफिरखाना। कस्बा के मुख्य बाजार से इसौली की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित दो जगह पर खुली नाली राहगीरों और वाहनों के लिए खतरा बनती जा रही है। बुधवार सुबह एक ऑटो रिक्शा इसी खुले होल में फंस गया। जिससे मौके पर जाम की स्थिति बन गई और वाहन चालक को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों के अनुसार यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सड़क पहले से ही संकरी है और ऊपर से नाली का यह खुला हिस्सा विशेष रूप से भारी वाहनों की आवाजाही के समय और अधिक परेशानी का कारण बनता है। तिराहे की जगह के पास यह खुली नाली बच्चों, बुजुर्गों और विकलांगों के लिए भी गंभीर खतरा है। स्थानीय व्यापारियों व राहगीरों ने जल्द से जल्द नाली को ढंकने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...