जौनपुर, जनवरी 26 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के रामनगर मझगवां गांव से लापता हुए आठवीं कक्षा के दो छात्रों को पुलिस ने शुक्रवार की रात में मछलीशहर थाना क्षेत्र के एक गांव से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों पढ़ाई के डर से भागे थे। कोई पता न करने पाए इसके लिए एक ही तरह की बात लिखकर दोनों ने परिवार के लोगों को चिट्ठी छोड़ी थी। पुलिस ने इस मामले में एक डिजिटल लाइब्रेरी संचालक के खिलाफ मुकदमा दभी दर्ज किया था। रामनगर मझगवां गांव के निवासी अंकित पटेल पुत्र राजेंद्र प्रसाद पटेल और सुजीत कुमार पुत्र विजय कुमार पटेल गुरुवार की सुबह लाइब्रेरी के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे। दोनों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से परिजनों के लिए मैसेज डाला कि उन्होंने ने एक लेटर लिखा है जो दुकान पर रखा। जिसमें दोनों ब...