अलीगढ़, फरवरी 15 -- अलीगढ़ : धोर्रामाफी में बन रहा एबीसी सेंटर इसी माह नगर निगम को हैंडओवर होगा। धौर्रामाफी में नगर निगम की जमीन पर 1.85 करोड़ रुपये से एबीसी सेंटर बनकर तैयार हो गया है। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस ने हैंडओवर के संबंध में एक हफ्ते पहले लखनऊ स्थित कार्यालय को पत्र भेज दिया है। एबीसी सेंटर में पंखे लगाने के लिए तार की लाइन बिछायी गई थी, लेकिन यह चोरी हो गई। जिसको लेकर पंखे लगाने का काम बंद हो गया। अब नगर निगम ने वहां दो कर्मचारी तैनात कर रहा है। नए नलकूप स्थापित करने की निगम ने बनाई योजना अलीगढ़ : पेयजल आपूर्ति सुधारने की दिशा में नगर निगम एक और कदम आगे बढ़ाया है। नए ट्यूबवेल लगाने की योजना बनाई गई है। नलकूप लगाने के लिए जमीन की तलाश चल रही है। नई व्यवस्था के तहत ऊपरकोट, किलाटगंज, महावीरगंज, गूलर रोड, गांधीपार्क क्षेत्रों में...