आरा, जनवरी 31 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता प्रखंड के मध्य विद्यालय इसाढ़ी परिसर में प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेले का आयोजन किया गया। इसमें प्रखंड के लगभग 88 विद्यालयों ने भाग लिया। प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला में मध्य विद्यालय हरदिया ने प्रथम व मध्य विद्यालय जगदीशपुर ने द्वितीय स्थान और मध्य विद्यालय विमवा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसमें छठवीं, सातवीं और आठवीं क्लास के बच्चों ने भाग लिया। मौके पर गिरीश कुमार, सुजीत कुमार, नितीश श्रीवास्तव और कंचन कामिनी, अमरेंद्र कुमार सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...