नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- विवेक काटजू,पूर्व राजनयिक गाजा में शांति कायम करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस 20-सूत्रीय योजना का पिछले दिनों एलान किया था, उसका पहला चरण 13 अक्तूबर को पूरा हो गया। इसके तहत हमास ने सभी 20 इजरायली बंधकों को रिहा कर दिया है, जिसके जवाब में इजरायल ने भी करीब 2,000 फलस्तीनी बंदियों को छोड़ दिया है। इसके साथ ही, इजरायली सैनिक पीछे हटकर उस 'पीली रेखा' के पार आ गए हैं, जो गाजा के भीतर एक सीमा है। बेशक, अब भी गाजा पट्टी के करीब आधे हिस्से पर उनका नियंत्रण है, फिर भी, यह घोषणा सुखद है कि इजरायल व हमास के बीच युद्ध-विराम हो गया है। इस खबर से गाजा और इजरायल ही नहीं, पश्चिम एशिया ने भी राहत की सांस ली है। इस युद्ध की शुरुआत 7 अक्तूबर, 2023 को हमास द्वारा किए गए आतंकी हमले के बाद हुई थी, जिसमें तकरीबन 1,20...