नई दिल्ली, जुलाई 5 -- बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख दो बेटों रियान और राह्यल के पिता हैं। उन्हें अक्सर अपने दोनों बेटों के साथ एयरपोर्ट या किसी पार्टी, इवेंट में देखा जाता है। दोनों बच्चों को अक्सर पैपराजी के सामने हाथ जोड़े देखा गया है। वो प्यार से तस्वीरें ले रहे पैपराजी का हाथ जोड़कर धन्यवाद करते देखे गए हैं। दोनों बच्चों को दी गई ऐसी शिक्षा के लिए रितेश और उनकी एक्ट्रेस पत्नी जेनेलिया की परवरिश की तारीफ होती है। लेकिन अब रितेश ने खुद बताया कि उनके दोनों बच्चे पैपराजी के सामने हाथ जोड़े क्यों नजर आते हैं। रितेश ने दोनों बच्चों को दी है ये सीख हाल में रितेश देशमुख ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हमारे बच्चे स्पोर्ट्स खेलते हैं और अक्सर बाहर ही नजर आते हैं। कई बार हम भी उनका मैच देखने जाते हैं तो वहां कुछ पैपराजी तस्वीरें लेने पहुंच जा...