अल्मोड़ा, दिसम्बर 8 -- उत्तराखंड शासन के भारत दर्शन भ्रमण कार्यक्रम के तहत जिले के चयनित मेधावी छात्र-छात्राओं का दल उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से देहरादून के लिए रवाना हुआ। नोडल अधिकारी पुष्पेश जोशी व प्रतिभा चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को इसरो व अन्य संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। सीईओ चंदन सिंह बिष्ट ने कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...