आदित्यपुर, अगस्त 10 -- आदित्यपुर। औद्योगिक संगठन इंडस्ट्रियल स्टेबिलिटी एंड रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन (इसरो) द्वारा 11 अगस्त की दोपहर तीन बजे से आदित्यपुर के एक होटल में सेमिनार आयोजित किया गया है। ईएसआईसी तथा केन्द्र सरकार द्वारा लघु उद्यमियों के लिए लाए गए स्प्री एंड एमनेस्टी स्कीम-2025 पर केंद्रित सेमिनार में विभागीय पदाधिकारियों द्वारा यह बताया जायेगा कि लघु उद्यमी कैसे और क्यों इसका लाभ उठा सकते हैं। सेमिनार में श्रम विभाग द्वारा बोनस से संबंधित विषय पर लघु उद्यमियों के बीच उत्पन्न संशय और ऊहापोह की स्थिति पर चर्चा होगी। क्योंकि श्रम विभाग द्वारा बोनस से संबंधित विषय पर लघु उद्योगों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। उक्त जानकारी इसरो के अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...