पटना, दिसम्बर 9 -- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट तथा इन्टरनल क्वालिटी अश्योरेंश सेल के संयुक्त तत्वाधान में 2 से 6 दिसंबर तक पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का ओयोजन वर्चुअल मोड में किया गया। इसमें देशभर से महाविद्यालय, विश्वविद्यालय तथा औद्योगिक संस्थान के शिक्षक तथा स्नाकोतर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन साउथ एसियन विश्वविद्यालय, नई दिल्ली अध्यक्ष प्रो. के.के. अग्रवाल ने किया। डॉ. अग्रवाल ने शिक्षा के बदलते परिवेश के बारे में बताते हुए कार्यक्रम के महत्व को बताया। मुख्य वक्ता टीसीएस के इंदौर, लखनउ तथा केंद्र समूह के प्रमुख अमिताभ तीवारी ने मुख्य वक्त के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में आठ तकनीकी सत्रों के दौरान कई प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...