मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में इसबार 1.63 लाख सर्विस वोटर मतदान करेंगे। भोजपुर और पटना में सबसे अधिक सर्विस वोटर हैं। इसके बाद गया व सारण में इनकी संख्या है। सर्विस वोटर के आंकड़ों को देखें तो भोजपुर में 17,302 और पटना में 12,375 सर्विस वोटर हैं। मुजफ्फरपुर में 4876, मधुबनी में 3501, सीतामढ़ी में 2581, पूर्वी चंपारण में 4864, प. चंपारण में 3505 सर्विस वोटर इसबार मतदान करेंगे। इसके अलावा गोपालगंज में 2319, सीवान में 7062, वैशाली में 6260, समस्तीपुर में 3855, बेगुसराय में 4218, भागलपुर में 6004, बांका में 2086, मुंगेर में 5353, नालंदा में 5594, बक्सर में 8644, रोहतास में 7673, गया में 8022, नवादा में 3566 सर्विस वोटर मतदान करेंगे। मुजफ्फरपुर में पारू व कुढ़नी में सबसे अधिक वोटर: मुजफ्फरपुर मे...