भागलपुर, मई 9 -- झाझा, नि.सं.। फरारों की गिरफ्तारी को ले अभियानी तौर पर जुटी झाझा पुलिस अपने इस मिशन में सफलता भी हासिल करती दिख रही है। इस क्रम में दो जघन्य कांडों के आरोपित बेलाटांढ़ के विजय यादव की गिरफ्तारी के अलावा वारंटियों के ठिकानों पर दी गई एक अन्य दबिश के क्रम में पुलिस द्वारा करीब 25 साल पूर्व के कांड सं.109/2000 के एक अन्य फरार इश्तेहारी वारंटी बिरला रविदास के साथ-साथ एक गैर जमानतीय वारंटी लालचंद रविदास को भी अपनी गिरफ्त में ले लिए जाने की खबर है। उक्त दोनों ही आरोपित झाझा के चायं गांव के हैं। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालय को अग्रसारित कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...