प्रयागराज, जून 3 -- साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था एकता की ओर से केपी कॉलेज के सभागार में मंगलवार को हास्य 'नाटक हमारे प्यारे वर्मा जी की प्रस्तुति की गई। विनोद सरोज लिखित व पंकज गौड़ निर्देशित नाट्य प्रस्तुति वर्मा जी की कहानी है जो बहुत निराले हैं। अधेड़ उम्र और पत्नी के होने के बाद भी वे आशिक मिजाज व्यक्ति है। बाजार हो या पार्टी महिलाओं के इर्द गिर्द मंडराना उनकी आदत में शुमार था। उनकी हरकतों से दोस्त भी तंग आ चुके थे तो दोस्तों ने पत्नी के संग मिलकर वर्मा जी को सबक सिखाने की तरकीब सोची। एक पार्टी में आदत से मजबूर डांस करते हुए वे महिलाओं के बीच में घुस जाते हैं और एक महिला को छू लेते हैं। तभी एक करारा तमाचा उनके गाल पर पड़ता है। यह देख अन्य महिलाएं भी उन्हें पीटने लगती हैं। वह जब सामने देखता है तो गुस्से में आगबबूला पत्नी को देखकर उनके...