प्रयागराज, सितम्बर 2 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विज्ञान परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 जागरूकता रैली निकाली गई। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में निकली रैली में छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं जनसामान्य को नई शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख प्रावधानों, इसके महत्व और शिक्षा जगत में होने वाले सकारात्मक परिवर्तनों से अवगत कराना था। इस अवसर पर एनईपी समन्वयक और अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो. एसआई रिजवी ने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्रों को उनकी रुचि और क्षमता के अनुरूप शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देती है। यह केवल शिक्षा सुधार ही नहीं बल्कि राष्ट्र के समग्र विकास का मार्ग भी प्रशस्त करती है। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय सदै...