प्रयागराज, जुलाई 8 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नए शैक्षिक सत्र 2025-26 का आगाज बुधवार (नौ जुलाई) से होगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के संकाय एवं विभागों ने तैयारी पूरी कर ली है। इविवि के मानव विज्ञान विभाग के अध्यक्ष के अनुसार बीए-बीएससी द्वितीय, तृतीय वर्ष और एमए-एमएससी तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। भौतिकी विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. केएन उत्तम के अनुसार एमएससी तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं नौ जुलाई से शुरू होंगी। इसी क्रम में गणित विषय एमए-एमएससी की कक्षाएं दस जुलाई से शुरू होंगी। वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के जेके इंस्टीट्यूट में एमटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग) तथा एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग) पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आवेदन शुरू हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...