प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन द्वार के सामने शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर छात्र महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं के साथ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, संबद्ध कॉलेजों के प्रतिनिधि और विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ता शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में छात्रसंघ चुनाव तत्काल बहाल करने की मांग करते हुए निर्णायक आंदोलन का ऐलान किया। महापंचायत में एनएसयूआई, समाजवादी छात्र सभा, एसएफआई और दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। सभी संगठनों ने आपसी मतभेद भुलाकर छात्रसंघ बहाली के लिए संयुक्त आंदोलन चलाने का संकल्प लिया। छात्र नेता आदर्श सिंह भदौरिया ने कहा कि यह महापंचायत केवल आंदोलन की शुरुआत है। यदि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन ने शीघ्र छात्रसंघ चुनाव बहाल नहीं किए तो इ...