प्रयागराज, जुलाई 24 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में मंगलवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई विद्वत परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया। परिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को विश्वविद्यालय के सभी स्नातक कार्यक्रमों में लागू करने की मंजूरी दे दी है। विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षिक सत्र 2025-26 से ही चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम लागू होगा। खास बात यह है कि स्नातक में भी अब सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा। स्नातक में कुल आठ सेमेस्टर होंगे। स्नातक में तीन विषय ही होंगे पर इनमें से दो मुख्य विषय होगा, जिसे मेजर कहा जाएगा तो एक सहायक विषय होगा, जो माइनर कहलाएगा। वर्तमान में जैसे तीसरे साल में तीन में से कोई एक विषय छोड़ दिया जाता है, वैसे नई प्रणाली में भी तीसरे साल में सहायक विषय ...