प्रयागराज, जून 4 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय की ओर से 10 से 13 जून के बीच प्रस्तावित पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (पीजीएटी)-2025 के प्रवेश पत्र बुधवार को जारी कर दिए गए। देशभर में कुल 42 केंद्रों में 14 पर ऑफलाइन और 28 पर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा होगी। पीजीएटी-2 के तहत बीएड, एमएड तथा आइपीएस के पाठ्यक्रमों एमवोक मीडिया स्टडीज, एमसीए और एमएससी फूड टेक्नोलाजी की परीक्षाएं 10 और 11 जून को दोनों पालियों में आयोजित की जाएंगी। पीजीएटी-वन के तहत एलएलबी, एलएलएम और एमकॉम जैसे पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अलग से जारी की जाएगी। ऑफलाइन परीक्षा केंद्रों में सर्वाधिक आठ प्रयागराज में बनाए गए हैं। लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, बरेली और नई दिल्ली में एक-एक केंद्र है। ऑनलाइन परीक्षा के लिए प्र...