प्रयागराज, नवम्बर 28 -- इविवि को मिला 1000 में 3.26 सीजीपीए प्रयागराज। नैक टीम ने 13 से 15 अक्टूबर तक इलाहाबाद विश्वविद्यालय का पुनर्मूल्यांकन किया। सातों मानकों में कुल 1000 में से 3259 अंकों के आधार पर संस्थागत सीजीपीए 3.26 रहा, जिसके आधार पर यह ग्रेड प्रदान की गई। नैक रिपोर्ट के अनुसार पाठ्यक्रम संबंधी गतिविधियां, शिक्षण-सीखन, अनुसंधान, नवाचार, आधारभूत संसाधन, छात्र सहायता, नेतृत्व-प्रबंधन और संस्थागत श्रेष्ठ प्रथाओं के क्षेत्रों में विश्वविद्यालय का प्रदर्शन सराहनीय पाया गया। प्रत्येक मानक का ग्रेड प्वाइंट औसत 3 से ऊपर रहा, जिनमें आधारभूत संसाधन 3.85, अनुसंधान व नवाचार 3.4 और छात्र प्रगति व सहयोग 3.3 प्रमुख हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...