प्रयागराज, अप्रैल 30 -- मेजा(प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एमए अंतिम वर्ष के छात्र अच्युत त्रिपाठी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैगिंग से मौत होने की पुष्टि हुई है। हालांकि मृतक के बड़े भाई भाजपा नेता जनार्दन त्रिपाठी की तहरीर पर पुलिस ने कौंधियारा के जयशंकर पांडेय, बंधवा मेजा के विपिन कुमार उपाध्याय और कोहड़ार के सोनू व शिवम मिश्रा के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि अच्युत त्रिपाठी को पुरानी रंजिश में साजिशन पार्टी के बहाने होटल बुलाया गया। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। कोहड़ार के एक होटल में सोमवार रात कुछ लोगों ने पार्टी रखी थी। इसी पार्टी में इविवि के एमए अंतिम वर्ष का छात्र 24 वर्षीय अच्युत त्रिपाठी भी ...