प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने आउटरीच कार्यक्रम के तहत कौशाम्बी के सैदनपुर में पर्यावरण संरक्षण व जनसंख्या नियंत्रण पर जागरूकता अभियान चलाया। छात्रों ने पोस्टरों के माध्यम से स्वच्छता, जल संरक्षण और हरित जीवनशैली का संदेश दिया। स्थानीय जल संरक्षण के प्रयासों का अध्ययन किया। कार्यक्रम में डॉ. किरण कुमारी सिंह, डॉ. नितिन कुमार मिश्र ने मार्गदर्शन किया। विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वजीत चौधरी ने कहा कि यह पहल कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की प्रेरणा से ग्रामीण जागरूकता के लिए की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...