प्रयागराज, फरवरी 28 -- प्रयागराज। प्रो. एनके शुक्ल ने शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभागाध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर प्रो. एनके शुक्ल ने कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव और कुलसचिव प्रो. आशीष खरे का आभार जताया। प्रो. शुक्ल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन विभाग पहले से ही काफी प्रसिद्ध रहा है। अब वे विभाग को शिक्षा, शोध और नवाचार क्षेत्र में आगे ले जाने का प्रयास करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...